Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ओपीडी में नही टिक रहे एसआर, मरीज हो रहे परेशान

मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों के रवैए में नही आ रहा सुधार

कब तक पुराने डाक्टरों के भरोसे रहेंगे अस्पतालों के मरीज

वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। प्रताप बहादुर पुरुष जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज से आए डाक्टर मरीजों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। 


नव सृजित मेडिसिन विभाग (कक्ष संख्या 15) की कमोबेश यही स्थिति है। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे वार्ड में भर्ती मरीजो के कुछ तीमारदार कक्ष संख्या 15 में गए। 


वहां डाक्टर को न पाकर उन्होंने बगल वाले डाक्टर साहब के कक्ष के बाहर खड़े सहकर्मियों से उनके बारे में पूछा। उनके द्वारा बताया गया कि डाक्टर तो कब का चले गए। 


परेशान तीमारदार उनको अस्पताल में ढूंढा लेकिन वे मिले नहीं। उनके कक्ष के बाहर बोर्ड पर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर आरपी दिवेदी, बैठने का दिन शुक्रवार और शनिवार लिखा है। 


यह तो एक बानगी है। जानकर बताते हैं कि कुछ को छोड़कर बाकी वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर का यही कर रहे हैं। जूनियर डाक्टरों का भी यही हाल है। 


मेडिकल कॉलेज के डाक्टर बैठेंगे नहीं तो जाहिर सी बात है कि पुराने डाक्टरों की ओपीडी पर मरीजों की भीड़ जमा रहेगी। जिससे उस पर बोझ बढ़ेगा। 


आए दिन अस्पताल में हंगामा होने की यही प्रमुख वजह है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस तरफ देखने की फुर्सत नहीं। मरीज की दुख तकलीफ से ज़िम्मेदार अधिकारियो का जैसे लेना देना ही नहीं। इस बारे में प्रिंसिपल से बात करने का प्रयास किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे