Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:विश्व पुस्तक दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया । 

उक्त दिवस के उपलक्ष में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी में दीप प्रज्वलित कर किया ।


जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘विश्व पुस्तक दिवस‘‘ का आयोजित किया गया। 

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती जी की चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया। 

प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस को अंग्रेजी में वर्ड बुक एवं कापी राइट डे भी कहते है। यह दिवस प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है। 

उन्होनें बताया कि इंसान के बचपन से स्कूल से आरंभ हुई पढाई जीवन के अंत तक चलती है। 


इस दिवस को मनाने के पीछे बहुत सी मान्यता है। मिगुअल डी सर्वेन्ट्स एवं विलियम सेक्सपियर को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ष 1923 में पहली बार 23 अप्रैल की तारीख को विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। 

 यूनेस्को में वर्ष 1616 में 23 अप्रैल को साहित्यकार विलियम सेक्सपियर, सर्वेन्टेस और इंका ग्रासीलासो का निधन हुआ था, जिस कारण भी 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जाने लगा। 



उन्होंने बताया कि विश्व पुस्तक क्यों मनाया जाता है? क्योंकि आज के युग में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की बढ़ती दिलचस्पी के कारण पुस्तको से लोगों की दूरी बढ़ती जा रही है। 

उस दूरी को खत्म करने के लिए यूनेस्को ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

इस अवसर पर विद्यायल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रमों में कला, भाषण एवं पुस्तकालय में बुक रीडिंग का आयोजन किया गया। 

कला के अन्तर्गत सौम्या तिवारी, अमन पाण्डेय, अर्श रजा, माही मोदनवाल, हिफजा सेख, पलक शुक्ला, अनन्या पाण्डेय, यशी श्रीवास्तव, अदिती द्धिवेदी, सुभिक्षा मिश्रा, सृष्टि श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव एवं माशू श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। 


भाषण के अन्तर्गत अंशिका श्रीवास्तव एवं माशू श्रीवास्तव नें विश्व पुस्तक दिवस के मनाये जाने का परिचय एवं कारण बताया। 

पुस्तकालय में बुक रीडिंग के अन्तर्गत प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने स्वयं पुस्तकालय में जाकर के कुछ बच्चों से पुस्तक तथा उसके महत्व के बारे में पूछा । 

उनके प्रश्नों का उत्तर आयुशी श्रीवास्तव, मोहम्मद समीर एवं अंशिका श्रीवास्तव नें उचित ढंग से दिया। 

इसी क्रम में किड्स जोन के बच्चों को भी पुस्तकालय में ले जाकर पुस्तकालय को दिखाया तथा पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया। 

किड्स जोन में बच्चों को तरह-तरह की कहानियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी गयी साथ ही इन कहानियां को किसने लिखा उन रचियताओं के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला गया। 

साथ मे पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला तथा उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय  भी मौजूद रहीं। विश्व पुंस्तक दिवस के अवसर पर अंग्रेजी मे वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । 

‘‘स्कूल यूनिफार्म सुड वी रिक्वायर्ड‘‘ पर प्राइमरी ग्रुप में पक्ष एवं विपक्ष दोनों क्षेत्र में वीरा जायसवाल, वैरिणियम, सबा फिरदौस, ईशान श्रीवास्तव, आराध्या श्रीवास्तव, अलीशा खान, सक्षम शुक्ला, मधुकर दूबे, आराध्या पाण्डेय व मनिक श्रीवास्तव ने भाग लिया। 

जूनियर गु्रप में ‘‘ब्रेकफास्ट इज द मोस्ट इंपोर्टमेन्ट मील ऑफ द डे‘‘, ‘‘रिलिजन सुड वी टाट इन स्कूल‘‘ एवं प्लास्टिक बैग सुड बी बैन्ड‘‘  आदि विषयों पर पक्ष एवं विपक्ष में अंजली मिश्रा, श्रृद्धि गुप्ता, तेजस्वी श्रीवास्तव, तालबिया जाकिर, अदिती भार्गव, अंश मिश्रा, आकृति श्रीवास्तव, अंशिका द्धिवेदी नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 

सीनियर ग्रुप में ‘‘दियर इज नो जस्टीफिकेशन फार द वार ऑन टेरर‘‘, ‘‘रिडिंग ंइंगलिश इज मोर डिफिकल्ट दैन राइटिंग इंगलिश‘‘ एवं ‘‘द डेथ पेनाल्टी सुड बी एबालिस्ड‘‘  नामक विषय पर पक्ष व विपक्ष मे माशू श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, आराध्या दूबे, आभा मिश्रा, वैष्णवी शुक्ला, युवराज श्रीवास्तव, असरफ रजा आदि छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 

अंत में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारे जीवन में पुस्तक का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। 

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संन्तोष श्रीवास्तव एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित होकर ‘‘विश्व पुस्तक दिवस‘‘ को मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे