अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जिले के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी आकाश मिश्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को जिले के शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में बलरामपुर जिले का नाम रौशन करने वाले युवा नौजवान आकाश मिश्रा का शारदा पब्लिक स्कूल में स्वागत किया गया।
आकाश मिश्रा इस समय इंडियन फुटबॉल टीम के सदस्य हैं । इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद जाइंट की तरफ से प्रतिभाग कर रहे हैं ।
इसी जिले के ही दीपेश चौहान जिन्होंने 2015 -2016 में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज व वर्तमान समय में बेंगलुरु एफ सी जुड़े हैं। बचपन से ही नौजवान युवाओं का पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति इतनी लगन थी की वह इस मुकाम तक पहुंचने में अपनी कठिन परिश्रम कर हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य व निदेशक डॉ नितिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक युवा संवाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बलरामपुर जिले के युवा प्रतिभावान को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया गया।
संस्था की चेयरमैन पराग बोस ने बच्चों को सभी खेलो में प्रतिभाग करने के लिए उत्साह बढ़ाया और बताया कि स्वास्थ्यय जीवन के लिए खेल कितना आवश्यक है ।
संजय कुमार गुप्ता सचिव फुटबॉल डिस्टिक एसोसिएशन ने बच्चों को फुटबॉल के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने के लिए आग्रह किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश मिश्रा ने कहा कि जिस भी खेल में प्रतिभाग करें, शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ प्रेक्टिस करें ।
उन्होंने ध्यान लगाकर खेलने की बारे में सुझाव दिया । वहीं दीपेश चौहान ने बच्चों को नियमित खेलनै एवं पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अपने प्रश्न का एक उनके मुखिया अतिथि के समक्ष रखे एवं उनसे प्रेरणा ली। स्कूल के निदेशक कृष्णा बोस ने भी बच्चों को युवा खिलाडी से प्रेरणा लेने के लिए जागरुक किया कार्यक्रम में अभिषेक सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्य कार्यकारणी सदस्य अभय कुशाग्र सिंह उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में रवि पांडे अर्चना श्रीवास्तव शराफत अली जियाउल हसमत राजीव वास्तव अमित सिंह तमाम शिक्षक शिक्षणेेत्तर कर्मी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ