अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तहसील उतरौला क्षेत्र में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बयानात बुजुर्ग ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक रामपताप वर्मा ने फीता काटकर किया ।
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडास बुजुर्ग पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।
मेले का शुभारंभ विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा किया गया ।
मेले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग , शिक्षा विभाग , पंचायती राज विभाग , विकलांग कल्याण विभाग, युवा कल्याण एवं खेल विभाग विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं के संबंध में मेले में आए हुए नागरिकों को जानकारी दिया गया ।
मेले में कुल 467 मरीजों का पंजीकरण किया गया। 21 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की डिजिटल हेल्थ आई डी बनाया गया।
24 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। 443 मरीजों का चेक अप व उपचार किया गया। 11 मरीजो का टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार शाक्य, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, अरविन्द मिश्रा, डॉ शोएब ,विनोद व सगुन सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
खबरे