BALRAMPUR:बलिदान पार्क में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:बलिदान पार्क में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:बलिदान पार्क में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मोहल्ला पूरब टोल में भारतीय नव वर्ष तथा आर्य समाज एवं बलिदान पार्क स्थापना दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्वसंध्या पर बलिदान पार्क में आज की शाम- क्रांतिवीरों के नाम से भजन संध्या का कार्यक्रम यज्ञ हवन तथा अमर जवान ज्योति प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ ।



जानकारी के अनुसार नवाबगंज से आए हुए पंडित राजेश पंछी तथा सहज राम बाबा ने देश भक्ति गीत सुना कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भर दीया।सभाध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने नव वर्ष की जानकारी देते हुए बताया कि अन्य मत वालों का नया वर्ष तो ढाई हजार वर्षों से नीचे ही है जबकि हमारा नया वर्ष 1,96,08,53,123 वर्ष पुराना है । 

उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि बनकर तैयार हुई थी और वेदों का ज्ञान भी इसी दिन हुआ था । 

इसके अतिरिक्त शक संवत, व विक्रम संवत भारतीय संवत भी इसी दिन प्रारंभ होते हैं । इसी दिन आर एस एस के डॉक्टर हेडगेवार जी का जन्म हुआ था और इसी दिन महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना भी किया था । 

आर्य वीर दल और अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद दद्दन मिश्र तथा अतुल ज्वेलर्स सहित कई समाजसेवियों एवं मीडिया बंधुओं को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया । 



हिंदू महा पंचायत की पांच मांगो पर प्रकाश डालते हुए आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री व भारत बचाओ आंदोलन समिति बलरामपुर के जिला अध्यक्ष अशोक आर्य ने बताया कि मांग के समर्थन में संपूर्ण देश से 108 हिंदू संगठनों के प्रमुख लोग 3 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे दिल्ली के बुराड़ी मैदान में एकत्रित हो रहे हैं । 

5 मांगो मे समान नागरिक कानून ,समान शिक्षा कानून, घुसपैठ नियंत्रण कानून , धर्मांतरण एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून तथा देवस्थान मुक्ति कानून का मांग पत्र प्रधानमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। 

श्री तिवारी ने 2 अप्रैल की शाम 7:30 बजे सभी हिंदू भाइयों को अपने घरों और मंदिरों में दीपक जलाने का निवेदन किया ।

 कार्यक्रम के अंत में बलरामपुर के सेतुबंध त्रिपाठी , आनंद तिवारी तथा अशोक आर्य को ओम पगड़ी पहनाकर और ओम ध्वज प्रदान कर  बुराड़ी मैदान दिल्ली के हिंदू महा पंचायत हेतु प्रस्थान कराया गया। 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह ,संजय शुक्ला , विजय प्रताप शुक्ल , चंद्र प्रकाश पांडे ,सत्य प्रकाश शुक्ला , राधेश्याम मिश्र, आत्मानंद , राम फेरन मिश्र, दद्दू त्रिपाठी , संदीप मिश्रा , डॉ जगमोहन प्रजापति , सहायक सांख्यकी अधिकारी श्री उपाध्याय जी, झूमा सिंह , ललिता तिवारी , रोहिणी तिवारी , विमला तिवारी , लक्ष्मी तिवारी व ज्योत्सना शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे