वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ नगर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश एवं अपनी- अपनी नैतिक जिम्मेदारी उठाते हुए किसान मसीहा स्वर्गीय महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि जनपद मुख्यालय के सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर मनाई गई ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती केतकी सिंह ने बाबाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया उसके पश्चात बाबा जी के द्वारा किसान हित में किए गए संघर्षों के बारे में चर्चा की जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने भी दूसरे नंबर पर माल्यार्पण कर बाबाजी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तथा बैठक में आए सभी किसानों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती केतकी सिंह, धर्मराज तिवारी, राहुल सिंह, कमलेश मौर्य, लक्ष्मी शंकर तिवारी, रिंकी मौर्या, त्रिवेंद्र मिस्र, अशफाक अहमद, वासुदेव सिंह, नीरज यादव, आशा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ