रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कटरा करनैलगंज रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बाबा शहीद मर्द रहमतउल्ला अलैह का दो रोज़ा सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया।
पूरी रात लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई दिया। वहीं दूरदराज क्षेत्र से आये जायरीनों ने कव्वाली का लुफ्त उठाया। बाबा शहीद मर्द शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बहूत ही धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें शुक्रवार की रात्रि नातिया मुशायरे के साथ साथ ख़ानकाही कव्वाली का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे दिन रविवार को जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ।
जिसमें मुम्बई से आये हुए कव्वाल इखलाक वारसी व कानपुर के शाहरुख नवाब चिश्ती के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला देखने को मिला। समस्त कार्यक्रम का आयोजन सज्जादा नशीन मौलाना मोहम्मद असदुल बका बक़ाई छन्नू मियां की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में आगंतुकों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, पूर्व चेयरमैन रामजी लाल मोदनवाल, फहीम अहमद पप्पू, मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह, संजय यज्ञसैनी, कन्हैयालाल वर्मा, मोहम्मद अहमद प्रधान, मोहम्मद इब्राहिम, शाहिद रजा एडवोकेट, ताज मोहम्मद, बॉबी रजा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ