धौरहरा की 16 ग्राम पंचायतों में कल लगेंगी ग्राम चौपालें,चौपाल में पंचायतीराज,ग्राम विकास,स्वास्थ्य व शिक्षा,पूर्ति, राजस्व समेत पुलिस रहेगी मौजूद | CRIME JUNCTION धौरहरा की 16 ग्राम पंचायतों में कल लगेंगी ग्राम चौपालें,चौपाल में पंचायतीराज,ग्राम विकास,स्वास्थ्य व शिक्षा,पूर्ति, राजस्व समेत पुलिस रहेगी मौजूद
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा की 16 ग्राम पंचायतों में कल लगेंगी ग्राम चौपालें,चौपाल में पंचायतीराज,ग्राम विकास,स्वास्थ्य व शिक्षा,पूर्ति, राजस्व समेत पुलिस रहेगी मौजूद



हरीश अवस्थी 

धौरहरा-लखीमपुर खीरी:आमजनमानस की समस्याओं का निराकरण ग्राम चौपालों में होने का कार्यक्रम 21 अप्रैल को शुरू हुआ जिसमें लोगों की जमकर समस्याएं सुनी गई जा रही है।  


चौपालों की अभूतपूर्व सफलता एवं जनमानस की बढ़ती डिमांड पर जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के क्रम में अब पांचवें चरण में गुरुवार को धौरहरा के तीनों ब्लॉकों की 16 ग्राम पंचायतों में चौपालें लगाने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए है।


जिसमें ’’राजस्व, पंचायती राज व ग्राम्य विकास,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास पुष्टाहार समेत ग्राम समिति के ग्राम स्तरीय कर्मियों द्वारा कल सुबह 11ः30 बजे से अपरान्हः 01ः30 बजे तक ग्राम प्रधान के समन्वय से ग्राम चौपाल होंगी। जिसकी मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी करेंगे।


जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जनमानस की समस्याओं एवं उनका ग्राम स्तर पर त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जनपद की समस्त न्याय पंचायतों में अब कल यानी गुरुवार को भी ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा जिसमें तहसील धौरहरा के ईसानगर की 07,धौरहरा की 5 व रमियाबेहड़ ब्लॉक की 4 चयनित ग्राम पंचायतों कुल 16 ग्राम पंचायतों का चयन कर चौपाल हेतु एक एक प्रेक्षक अधिकारी व प्रत्येक ब्लॉक हेतु एक एक जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 


चौपालों को लेकर प्रधान व सचिवों को आदेशित किया कि ग्राम पंचायतों में कल सुबह 11ः30 बजे से अपरान्हः 01ः30 बजे तक ग्राम चौपाल का आयोजन कराकर ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। 


उक्त के अलावा आईजीआरएस पोर्टल, सीएम पोर्टल व अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों में अत्यधिक शिकायतें ग्राम पंचायत के स्तर से सम्बन्धित होती है। 


इस दौरान ग्राम चौपाल में ग्रापं के प्रधान, सभी सदस्यगण व ग्राम स्तरीय  कर्मचारी सचिव,ग्राम पंचायत, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट/कम-डाटा इण्ट्री आपरेटर, प्ंाचायती राज, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम्य विकास, लेखपाल, राजस्व विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा नामित कोटेदार, पूर्ति विभाग, एएनएम स्वास्थ्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग,थाने/बीट का सिपाही, पुलिस अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जानकारी के अनुसार ब्लॉक

ईसानगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत लौकाही ईसानगर,सुर्जनपुर, मूडी, मुड़िया,परसिया,चपकहा व शेखपुर में चौपालें लगेगी जिसके नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी लखीमपुर बनाये गए है।


 वहीं

धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मूसेपुर, पैकापुर, बेलवामोती, रसूलपुरव राजापुर भज्जा गांव में चौपाल लगेगी जिसके नोडल अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कार्यक्रम अधिकारी लखीमपुरखीरी को बनाया गया है। 


इसके साथ साथ

रमियाबेहड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत टेकी कुंडा, जमहौरा,प्रमोधापुर व पिपरा नदी पार गांव में चौपालें लगेगी जिसके नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी लखीमपुरखीरी नामित किये गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे