शारदा नदी में नहाने गया पुलिस चौकीदार डूबा, बुलाई गई एनडीआरएफ टीम | CRIME JUNCTION शारदा नदी में नहाने गया पुलिस चौकीदार डूबा, बुलाई गई एनडीआरएफ टीम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शारदा नदी में नहाने गया पुलिस चौकीदार डूबा, बुलाई गई एनडीआरएफ टीम



परिवार में मचा कोहराम,बेसहारा हुए बच्चे

कमलेश

खमरिया खीरी:धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सरगड़ा गाँव निवासी पुलिस चौकीदार गाँव के पडोस शारदा नदी में नहाने गया था, वही नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है । 



धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गाँव सरगड़ा निवासी कुन्नू उर्फ इकबाल भार्गव 27 जो गाँव का पुलिस चौकीदार था, गाँव के पास ही शारदा नदी में नहाने चला गया, नहाते समय ही वह गहरे पानी में चले जाने की वजह से नदी में लापता हो गया। 



इस बाबत लोगों का कहना है कि नदी में मगरमच्छ अधिक है,हो सकता है मगरमच्छ ने पकड़ लिया हो । चौकीदार कुन्नू की माँ सोनावती पत्नी सोबरन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता चौकीदार की तलाश शुरू कर दी है।


 हल्का इंचार्ज इंसाफ़ अली ने बताया युवक की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। जो नदी में लापता चौकीदार की तलाश जल्द शुरू करेगी । 



वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया जाता है कि मंगलवार को गांव के ही शंकर देवी (70) पत्नी धनीराम का निधन हो गया था। 


जिनके अन्तिमसंस्कार में वह शामिल होने गया हुआ था। जहां से सभी लोग वापस आ गए पर चौकीदार कुन्नू वापस नहीं आया। जिसके चप्पल व कपड़े नदी किनारे रखे मिले है। 


इस बाबत कोतवाल डीपी शुक्ल ने बताया कि चौकीदार की खोज करवाई जा रही है। अभी पता नहीं चल सका है। 



युवक के डूबने की जानकारी पाकर सदमें में परिवार


सरगड़ा में डूबे युवक कुन्नू उर्फ इकबाल के शारदा नदी में डूबने की सूचना पाकर पूरा परिवार गहरे सदमें में है। वहीं युवक की पत्नी

रीना देवी पुत्री मिलाना (4) पुत्र

सुमित (3) व अमित डेढ़ माह की गुजर बसर अब कैसे होगी उसको लेकर परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।




ग्रामीणों ने मगरमच्छ होने की जताई आशंका


प्रधान पति इंद्र बहादुर बताते है कि नदी में मगरमच्छ अधिक आ गए है जिससे आशंका बनी हुई कि कहीं चौकीदार को मगरमच्छ अंदर खींच न ले गया हो। 


वहीं रविकांत,विनोद,सुशील कुमार,अशोक कुमार,पंकज कुमार,प्रमुख समेत अन्य लोगो का कहना है कि नदी में आये मगरमच्छनी की जानकारी स्थानीय वन विभाग समेत अन्य अधिकारियो को भी दी जा चुकी है पर आज तक इस ओर किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा जिससे इस तरह की घटनाएं होने का डर बना हुआ है। 



वहीं दूसरी ओर4 दिन पहले राम नगर बगहा में डूबे युवक अजय का शव पांचवे दिन हौकना मटेरा से बरामद हुआ 

 

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर बगहा निवासी अजय कुमार मौर्या नाव टूटने से घाघरा नदी में लापता हो गया था, जिसकी तलाश में स्थानीय गोताखोरों के अलावा पुलिस पीएसी बल कर रहा है, जिसे पांचवे दिन पुलिस ने हौकना मटेरा गाँव के पास नदी से बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। 


शव देख परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत निरीक्षक अपराध राजू राव ने बताया कि सरयू नदी में हौकनामटेरा गाँव के पास से लापता युवक अजय का शव बरामद हुआ है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे