गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के पूर्व राज्य सभा सदस्य एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को अक्षय तृतीया पर बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका।
प्रमोद तिवारी ने बाबा का पूजन अर्चन करते हुए धाम स्थित भगवान् वेंकटेश्वर बाला जी महराज का भी दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की।
श्री तिवारी ने अक्षय तृतीया पर मां गंगा एवं मां अन्नपूर्णा के अवतरण एवं महर्षि परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर अक्षय तृतीया की स्वयं सिद्धमुहूर्त को मानवीय सेवा के प्रति समर्पण का शाश्वत संदेश ठहराया।
इस मौके पर महन्थ मयंक भालगिरि, आचार्य आदित्य द्विवेदी, पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी, पं. उपेन्द्र मिश्र आदि रहे।
Tags
खबरे