श्रमिक दिवस के मौके पर बच्चा बैंक के श्रमदान से निखर उठा रेलवे पार्क




वेदव्यास त्रिपाठी

 प्रतापगढ़  में  श्रमिक दिवस के मौके पर बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप बीबीएफजी के वैलेंटियरों ने श्रमदान करके रेलवे स्टेशन पार्क की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। 


पार्क में तड़के पार्क की साफ सफाई की गई। अंदर पड़ी गंदगी कूड़ा कर्कट उठाकर बाहर किया गया। 


यात्रियों से पार्क की हरियाली में सहयोग मांगा,कचरा फेंक कर पार्क को गंदा न करने की अपील की गई। यात्रियों ने बैंक का कार्य की सराहना की। 


इस कार्य में रेल प्रशासन का भी सहयोग मिला।सब कुछ सरकार करेगी। जो लोग ऐसी सोच रखते हैं। उन्हें बीबीएफजी के श्रमदान ने आइना दिखाया है। 


रेलवे पार्क की हरियाली नष्ट न होने पाएं । इसके लिए उसके सहयोगियों ने श्रमिक दिवस के दिन को चुना।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने