लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई करते प्रमोद तिवारी
गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। केन्द्रीय कंाग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस के नव संकल्प शिविर से पार्टी के भारत जोड़ो मिशन को बेहद मजबूती मिल सकेगी।
श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के युवाओं को मताधिकार का संवैधानिक अवसर उपलब्ध कराकर कांग्रेस के पचास प्रतिशत टिकट पचास वर्ष से कम की आयु के कार्यकर्ताओं को दिये जाने की वचनबद्धता को देश के लोगों मे विश्वसनीयता दी है।
राजस्थान मे हाल ही मे पार्टी के हुए नव संकल्प चिंतन शिविर की सफलताओं को साझा करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व मे कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ देश के हितो की हिफाजत मे ऊर्जावान दिखेगी। कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से देश मे मंहगाई ने उन्सठ प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी का सूचकांक अर्थव्यवस्था के लिए चिन्ताजनक हालात पैदा किये है।
बकौल प्रमोद तिवारी बेरोजगारी तथा मंहगाई के साथ अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ने के लिए सिर्फ मोदी सरकार की अदूरदर्शी नीतियां जिम्मेदार हैं।
उन्होने कहा कि डॉलर के मुकाबले रूपया निरंतर गिर रहा है जिसके चलते यह सरकार गरीबी को लेकर असंवेदनशील साबित हो रही है।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के आर्थिक उदारीकरण से अभूतपूर्व फायदों को कमजोर कर रही है। प्रमोद तिवारी के मुताबिक बीजेपी अर्थव्यवस्था को कमजोर बनाते हुए सिर्फ धु्रवीकरण के सहारे सत्ता मे बने रहने का खतरनाक खेल खेलने पर अमादा है।
वही प्रमोद तिवारी ने यूपी मे मध्यम वर्ग के किसानो को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर सरकारी कुप्रबंधन के चलते अपनी गाढ़ी कमाई की फसल भी बिचौलियों के हाथों देने की विवशता को लेकर भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
श्री तिवारी ने कानून और व्यवस्था के भी हालात सरकारी नियंत्रण से बाहर करार देते हुए कहा कि जिस तरह से चौतरफा अराजकता का माहौल है उसे देखते हुए आम आदमी की नींद तक सरकार ने उड़ा रखी है।
इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने बेलहा गांव मे भगवान जगदीश्वर नाथ मंदिर के स्थापना महोत्सव 2022 मे शामिल हुये।
ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को प्रमोद तिवारी ने मंदिर मे दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी लालदेव सिंह व प्रमुख अमित प्रताप सिंह पंकज ने किया।
कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए निस्तारण का भरोसा दिलाया।
कैम्प कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं को प्रमोद तिवारी को लेकर खासे उत्साह मे भी देखा गया। कार्यकर्ता व समर्थक रामपुर बावली, रायपुर तियांई, रानीगंज कैथौला मे भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता का उत्साहजनक स्वागत करते दिखे।
इस मौके पर भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, लल्लन सिंह, छोटे लाल सरोज, प्रीतेन्द्र ओझा, पप्पू तिवारी, केडी मिश्र, सिंटू मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ