करनैलगंज:सरकारी भूमि पर हो रहा है ईंट भट्ठा का संचालन



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। नाले की सरकारी भूमि पर ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे हैं। 


प्रकरण तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दूदा से जुड़ा है। यहां के निवासी अधिवक्ता सचिन कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। 


जिसमे कहा गया है कि ग्राम दूदा में नाले की सरकारी भूमि है। जिस पर एक ईंट भट्ठा संचालित हो रहा है। 


आरोप है कि उसने पूर्व में इसकी शिकायत की थी, जिस पर हल्का लेखपाल को प्रकरण की जांच सौंपी गई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर हल्का लेखपाल ने तहसीलदार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया। 


जिसे करीब 20 दिन बीतने को हैं। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने नाले की भूमि को अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को हटाते हुये कार्रवाई करने की मांग की है। 


तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। टीम गठित की गई हैं, पैमाइस कराकर कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने