वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ नया माल गोदाम रोड के रेलवे फाटक से है जहां बंद रेलवे फाटक के नीचे से पार कर रहे छः लोगों को नियम के उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने उनके खिलाफ ट्रैक पास नियम के तहत चालान किया है।
रेलवे एक्ट के उल्लंघन में पकड़कर थाने लाए गए आरोपियों में बीजेपी, बजरंग दल के नेता और रेल स्टाफ के करीबी हैं। छुड़ाने के लिए लोगों का थाने पर मजमा लगा रहा।
थाने पर सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। आगे की कार्रवाई कोर्ट तय करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ