अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने का अभियान जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से नगर पुलिस द्वारा शुरू किया गया है ।
गुरुवार को शहर के कई प्रमुख सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटया गया ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय कुमार दुबे ने बताया कि शहर को सुंदर स्वच्छ वह आक्रमण रहित बनाने के लिए जिला अधिकारी श्रीमती श्रुति तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया गया है 19 मई को नगर के कई प्रमुख सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों के सहयोग से हटाया गया।
उन्होंने बताया कि जिन मार्गो पर अतिक्रमण हटाया गया उनमें शहर क्षेत्र के मजीद मोड़ से गर्ल्स कॉलेज चौराहा, गर्ल्स कॉलेज चौराहा से पुराना चौक, मेजर चौराहा से मेमोरियल अस्पताल अम्बेडकर तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया ।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ