Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण



अलीम खान

अमेठी,शिमला में 31 मई को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय, ब्लॉक सहित कृषि विज्ञान केंद्र पर किया जाएगा। जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में आयोजित किया जा रहा है। 


कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी ने बताया कि 31 मई को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 12:15 बजे तक जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर तथा कृषि विज्ञान केंद्रों में किया जाएगा जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी के साथ ही बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे ।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं इन योजनाओं के अभिसरण के जरिए पात्र लाभार्थियों का संतृप्तिकरण सरकार का उद्देश्य है जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। 


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम निधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मण भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थी शामिल होंगे, इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त वितरित की जाएगी। 


जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहेंगे। 


कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था, डस्टबिन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे