विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील स्थित ग्राम सभा सदहा पंडितान की है जहां सूरज पांडेय की अध्यक्षता में बिकास पांडेय , शिव कुमार पांडेय, व सुमित पांडेय और रिषभ पांडेय ने इस भीषण गर्मी में राहगीरों को जलपान करा कर जन सहयोग भावना से कार्य कर रहे हैं तथा रोड से जा रहे यात्रियों के लिए निशुल्क जलपान कि ब्यवस्था देकर गाँव के सभी सम्मानित सदस्य बडे ही हर्षोंउल्लास के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया।
सूरज पांडेय ने बताया कि इस तरह के कार्य करने से क्षेत्र में अमन एवं शांति ब्याव्था कायम रहती आपसी भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है!
इस दौरान गाँव के समस्त राकेश पांडेय ( कृष्णा फास्ट फुड सेंटर पट्टी) , सोनू तिवारी, अमित पांडेय बैभव पांडेय, रितेश पांडेय, सौरभ पांडेय, कान्हा पांडेय, प्रशांत पांडेय आदि मौजूद रहे!!!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ