Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद हरीश द्विवेदी ने जी.एस महाविद्यालय पर वितरित किया स्मार्टफोन


वीडियो


सुनील उपाध्याय

बस्ती। जनपद के कैली रोड पर स्थित जी.एस महाविद्यालय जामडीह बस्ती मे छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरण का आयोजन समारोह सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी जनपद बस्ती एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल प्रमोद पांडे दिलीप पांडे आशीष शुक्ला बस्ती रहे। 


महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर किया सम्मानित। स्मार्टफोन के वितरण से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी विकास के मद्देनजर सरकार छात्रों को  स्मार्टफोन,टैबलेट व लैपटॉप बांट रही है जिससे प्रदेश में छात्रों के सर्वांगीण विकास की नई परिपाटी बनाई जा सके।


स्मार्ट फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए इस अवसर पर प्रमोद पांडे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज के युग मे तकनीकी शिक्षा का विशेष महत्व है ।


प्राचार्य संजीव पांडे ने जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जी.एस महाविद्यालय जामडीह के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है हमारे कॉलेज की छात्राएं मेहनत और लगन से सदैव आगे रहेंगी और जी.एस महाविद्यालय जामडीह हमेशा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके शैक्षणिक योग्यता को आगे बढ़ाता है। 


जी.एस महाविद्यालय जामडीह द्वारा अब तक 330 छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किये गए हैं।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दिलीप पांडे रविंद्र गिरी राकेश त्रिपाठी वेद प्रकाश मिश्र अखिलेश रोहित राज राम अवतार जितेंद्र यादव आसाराम,पंकज सिंह, राम निरंजन गुप्ता , अजीम,अनदिनाथ पांडेय,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे