BALRAMPUR:डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय मुख्यालय पर संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रामलीला मैदान में मंगलवार की रात को संपन्न हुआ। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने शिरकत की । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी मौजूद रहे। 


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान नन्हे नन्हे बच्चों ने उपस्थित लोगों के सम्मुख सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उनका मन मोह लिया।


जानकारी के अनुसार 17 मई की शाम जिला मुख्यालय पर संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल संचालित दीवान पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


स्कूल प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव व अपनी-अपनी कक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु रामलीला मैदान ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने शिरकत की, दोनों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । 


स्कूल के स्टाफ पूजा रावत, पल्लवी मिश्रा, खुशबू पांडे व स्वयंप्रभा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । साथ ही विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा सभी अतिथियों को बुके व मोमेंटम देकर स्वागत किया गया। 


इस दौरान नन्हे नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। उपस्थित अतिथियों के सम्मुख आस्था सिंह, तान्या सिंह व आराध्या शुक्ला ने सरस्वती वंदना की। 


नर्सरी क्लास व यूकेजी के छात्र-छात्राओं पवनी सिंह, अनिका, क्रियांशी, संस्कृति, देवांशी, काव्या, अनुष्का, ऋषिका व सौम्या द्वारा "बम बम बोले मस्ती में डोले" गाने पर डांस किया गया। 


यूकेजी की छात्रा लवी सिंह ने सोलो सांग "52 गज के दामन" पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए। 


कार्यक्रम मे कपल डांस का आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा 3 और 4 के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। वहीं क्लास यूकेजी की छात्रा शिव्या मोदनवाल ने "चांद वाला मुखड़ा" गाने पर डांस किया। 


क्लास 5 की छात्रा मुस्कान ने "पायल है छनकाई अब तो आजा तू हरजाई" गाने पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया। 

क्लास 3 के छात्र जय पाठक ने "क्या बात है" गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। 


 2021-22 शैक्षिक सत्र में अपनी कक्षा के सेक्शन में टॉप करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपहार व मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। 


इस दौरान नर्सरी क्लास के अलग-अलग सेक्शन से टॉप करने वाले कार्तिक श्रीवास्तव, अनमोल चौरसिया, आराध्या मौर्य, क्लास एलकेजी के अलग-अलग सेक्शन से टॉप करने वाली ऋषिका, मोहम्मद कइश, अरना मिश्रा, क्लास यूकेजी में हुमैरा, इशिमा खातून, याशिका सिंह, क्लास 1 में शौर्य पांडेय व सृष्टि यादव, क्लास 2 में अपेक्षा श्रीवास्तव व अग्रिमा मिश्रा, वही क्लास 3 में रितेश, शुभ्रा सिंह व अंशुमान चौरसिया, क्लास 4 में रुद्रांश श्रीवास्तव, क्लास 5 में शिखा सैनी, क्लास 6 में शिफा बानो, क्लास 7 में वरुना सिंह और क्लास 8 में वाणी सिंह को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर एसपी राजेश सक्सेना, जिलापंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा सम्मानित करते हुए मोमेंटम और पुरुस्कार भेंट किया गया। 


पूरे कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशीष उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास था जिससे हमारे छात्र छात्राओं का मनोबल और बढ़ सके और वह अपने जीवन में और भी बेहतर कर सकें। 


पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ में सरोज उपाध्याय, सुमन मिश्रा, जूली पांडेय, अंशी श्रीवास्तव, पूर्णिमा, एकता, शालिनी, अनामिका, नीतू, दरक्षा, रोहित, उषा प्रतिमा, अंजलि, मनीष, पूजा, पल्लवी, रेनू, आफरीन, अवंतिका, केके पाठक, आराधना, खुशबू और अंजू मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com