कुसुमलता
मनकापुर (सदर)गोण्डा:सोमवार शांयकाल 50वर्षीय अधैड युवक आत्याधिक शराब का सेवन करने मौत हो गई और सहयोगियो ने एम्बूलेंस से सीएचसी लाये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
दतौली पुलिस चौकी क्षेत्र चीनी मिल में वर्ष 2006 से मिल उत्पादन विभाग में पैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत प्रदीप पान्डेय उम्र50वर्ष पुत्र स्व• राजेन्द्र पान्डेय जनपद देवारिया के थाना भलवाही क्षेत्र के ग्राम बारीपुर की आत्याघिक शराब पीने से मौत हो गई।
मिल के सहयोगियो द्वारा मिल एम्बूलेंस से सीएचसी लाया गया।जहां पर डाक्टर द्वारा पूर्व मृत्यु की पुष्टि की गई।
कालोनी वासियो का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय बताया कि घटना की सुचना परिजनो को भेजी गई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ