विनोद कुमार
प्रतापगढ़ शहर के ईदगाह में ईद की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई, भारी संख्या में बुजुर्ग , नौजवान और बच्चों ने ईद उल फितर की नमाज़ अदा किया, और खुदा से दुआ किया कि देश मे एकता भाईचारा कायम हो, मुल्क में तरक्की अमन कायम हो, सारे मानवता की सलामती की दुवाएँ मांगी गई।
जमियत उर राईन फॉउंडेशन प्रतापगढ़ ने जिले के सभी आला अधिकारियों, पुलिस प्रशासन एवम नगर पालिका के द्वारा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किये गए अथक प्रयासों की प्रसंशा और सराहना किया।
जमियत उर राईन फाउंडेशन के अध्यक्ष मो अलीम एवम सभी पदाधिकारियो ने प्रशासन के प्रति अपना आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया।
Tags
खबरे