रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा:तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के पं.शिवमूर्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में टेढ़ी नदी में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया व घर के लोग हक्का बक्का हो गये सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय मौके पर मौजूद रहे।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा शिवलाल पुरवा निवासी पं.शिवमूर्ति का शव आज शाम टेढ़ी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता मिला जिसकी सूचना ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय व पुलिस को दीगयी मौके पर पहुँची तरबगंज पुलिस व ग्रामप्रधान ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा।
घरवालों के अनुसार पं.शिवमूर्ति रात से ही गायब थे जिन्हे ढूढ़ने का प्रयास चल रहा था जिनका शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया व घर के लोग परेशान होगये वही पूरे समय ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय के साथ प्रधानप्रतिनिधि/छोटे भाई अजय कुमार पाण्डेय मौके पर मौजूद थे।
क्या कहते है जिम्मेदार
थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज कुमार पाठक ने बताया की शव मिला जिसे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है ।
प्रथम दृटया मौत पानी में डूबने से प्रतीत होरही है बाकी रिर्पोट आने पर मौत के कारण का पता चल पायेगा अगर तहरीर मिलेगी तो जाँच करवाई जायेगी।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ