लालगंज नगर में डग्गामारी के खिलाफ कसा शिकंजा
गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। अवैध अड्डा संचालन के खिलाफ गुरूवार को पुलिस का तेवर गर्म देख चौक से लेकर नगर भर में दिन भर अफरातफरी का माहौल दिखा।
रोडवेज यात्री सेवाओं को चौक पर अवैध ठहराव को लेकर चेतावनी के साथ कोतवाली पुलिस ने पांच वाहनों का चालान भी किया।
सीओ रामसूरत सोनकर तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने भारी फोर्स के साथ सुबह कोतवाली गेट से लेकर ट्रामा सेंटर तक पैदल मार्च किया।
पुलिस ने चौक पर दिखे अवैध वाहनों का चालान काटना शुरू किया तो नेशनल हाइवे समेत लालगंज घुइसरनाथ तथा लालगंज कालाकांकर रोड पर भी खड़े वाहन चालक भागने लगे।
पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान चौक पर खड़ी आलमबाग डिपो की एक यात्री सेवा को भी कोतवाली मुख्यालय तक ले आयी। यहां विभागीय अफसरो से पुलिस ने शिकायत दर्ज कराकर रोडवेज यात्री सेवाओं को भी निर्धारित बस स्टेशन पर खड़ी कराये जाने को लेकर आगाह किया।
पुलिस के अभियान से पूरे दिन नगर मे मैजिक तथा आटो आदि वाहनों के चालको मे हडकंप का माहौल दिखा। सीओ रामसूरत सोनकर ने कहा कि यदि चौक पर अवैध वाहनो का जमावडा दिखा तो इन्हें सीज कर दोषी चालकों के खिलाफ भी अब मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
वहीं पुलिस के अभियान से कम से कम गुरूवार को नगर के चौक तथा बेैंक एरिया व ट्रामा सेंटर के पास स्थानीय लोगों व राहगीरों को जाम की समस्या से राहत की सांस लेते देखा गया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि चौक पर पिकेट पुलिस की स्थायी तैनाती के साथ अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान रोज चलेगा।
उन्होने यह भी चेतावनी दी है कि डग्गामारी के जरिए वाहनो से वसूली करने वाले भी चिन्हित कर जेल भेजे जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ