Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धार्मिक स्थलों से उतरे ध्वनि विस्तारक यंत्र विद्यालय को सौंपा



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। मंदिर व मस्जिद से उतारे गये ध्वनि विस्तारक यंत्रो को माइक समेत गुरूवार को विद्यालयों के मेधावियों को पुलिस ने जागरूकता मिशन के लिए सुपुर्द किया।


प्रदेश मे धार्मिक स्थलों से माइक कम करने के अभियान के तहत पुलिस को संग्रह मे मिले ध्वनि विस्तारक यंत्रो को स्कूलों को सौपे जाने की सराहनीय पहल दिखी। 


सीओ रामसूरत सोनकर ने नगर स्थित कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज मे मेधावियों को ध्वनि विस्तारक यन्त्र सौंपा। सीओ ने विद्यालय प्रशासन से कहा कि इन ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग सुबह बच्चों की प्रार्थना तथा राष्ट्रगान व वन्देमातरम् समेत सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रमों मे मानक के अनुसार किया जाय। 


वहीं सीओ ने छात्राओं को अपने पिता तथा भाईयों के द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग के प्रति प्रेरित किये जाने को लेकर सामूहिक संकल्प दिलाया। 


सीओ ने छात्राओं से कहा कि वह एंटीरोमियों पुलिस टीम के साथ अपनी शिकायतों को बेहिचक साझा करें उनकी सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए आरोपियों पर शिंकजा कसा जाएगा। 


सीओ ने कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा को लेकर भी मेधावी छात्राओं को जागरूक किया। उन्होनें छात्राओं से यह भी कहा कि कोई भी बैंक किसी भी उपभोक्ता से ओटीपी जैसी निजी जानकारियां नही मांगा करता। 


ऐसे मे साइबर क्राइम को रोकने के लिए भी जागरूकता बेहद जरूरी है। कार्यक्रम मे प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने यातायात सुरक्षा को लेकर छात्राओं को बिंदुवार जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या गीता तिवारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे