वासुदेव यादव
खबर अयोध्या जनपद से है जहां आज आवास विकास परिषद अयोध्या के अधिशासी अभियंता ओपी पांडेय ने भूमि अधिग्रहण के तहत ग्राम पंचायत तिहुरा मांझा के किसानों को सर्किल का चार गुना मुआवजा दिलाए जाने का मीटिंग में बड़ा भरोसा दिलाया है।
उन्होंने कहा है कि तिहूरा मांझा का सर्किल रेट लगभग 44000 हजार रुपये प्रति विश्वा है, लेकिन हम लोगों का प्रयास होगा की सभी किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा मिले। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा ₹1,86,500 सौ रुपये लगभग प्रति विश्वा का मुआवजा बनता है।
हम लोगों का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को मुआवजा मिले।
इसी उद्देश्य से आज किसानों के साथ स्थानीय ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रधान की अध्यक्षता में मीटिंग हुआ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत तिहुरा मांझा के प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी सुरेश यादव की अध्यक्षता में आज सचिवालय पर सभी किसानों की मीटिंग आयोजित की गई।
इस दौरान समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत के सभी किसानों को माझा शाहनेवाजपुर के समतुल्य मुआवजा मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा की लगभग 6 से 7लाख प्रति विश्वा के हिसाब से सभी किसानों को सरकार मुआवजा दें। इससे कम मुआवजा हम लोगों को मान्य नहीं है।
हम सभी अयोध्या का विकास चाहते है, पर हमारी भी सुनी जावे। स्थानीय निवासी धर्मेंद्र यादव प्रधान राजकरण सुग्रीव सुनील आदि ने भी आपत्ति जताया है कि हम लोगों को माझा शाहनेवाजपुर के समतुल्य मुआवजा दिया जाए।
किसानों ने कहा कि अयोध्या में जब से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तब से जमीन का रेट आसमान छू रहा है। वर्तमान समय के अनुसार हम लोगों को ठीक-ठाक मुआवजा मिलना चाहिए।
इस कार्यक्रम में आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता ओपी पांडेय ने कहा कि किसानों की बातों को हम शासन तक पहुंचाएंगे और प्रयास होगा ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले। आपसी सहमति के आधार पर ही जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
यह जमीन विकास के उद्देश्य लिया जा रहा है। इसमें किसी किसान का शोषण नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग के स्थानीय अन्य कर्मी शामिल रहे।
इस मीटिंग में पूर्व बीडीसी रामगोपाल, पूर्व बीडीसी नरेंद्र यादव, अमन सिंह, अमरनाथ यादव ,सुखदेव यादव साधु यादव, जानकी यादव, राजकरण प्रधान, सुनील कुमार सहित सैकड़ो किसान मीटिंग में उपस्थित रहे और अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ