बेसहारा हुई बेटियां, गांव में छाई मायूसी
हरीश अवस्थी
खमरिया-खीरी:एनएच 730 पर थाना ईसानगर की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर अपने मायके से घर वापस जाते समय जसवंत नगर के निकट लखीमपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने 45 वर्षीय महिला जो रसोइया के पद पर तैनात है को रौंद डाला।
जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा साथ ही घायल कार चालक को अस्पताल भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना ईसानगर क्षेत्र के जसवंतनगर स्थित एनएच 730 हाईवे पर लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एस क्रॉस कार गाड़ी संख्या यूपी 31 एएन 16 27 ने सड़क किनारे खड़ी महरिया निवासी बाबूराम राजपूत की (45) वर्षीय पत्नी कमला देवी को टक्कर मारकर रौंद दिया। जिसमें कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बीच कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने जहां कार चालक को अस्पताल भेजा, वही महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया मृतका के परिजनों की मानें तो वह अपनी ससुराल महरिया से जसवंतनगर मायके जा रही थी। कमला देवी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रसोईया के पद पर तैनात थी कमला देवी
ग्रामीणों की मानें तो सड़क हादसे का शिकार हुई कमला देवी जसवंत नगर स्थित परिषदीय विद्यालय में रसोईया के पद पर काम कर रही थी।
कमला देवी के पति बाबूराम की करीब दस वर्ष पहले ही मौत हो गई थी जो अकेले ही रसोइया के पद पर काम कर परिवार का पालन पोषण कर रही थी।
वहीं जानकारी पाकर कमला देवी की मौत से विद्यालय के शिक्षकों समेत अन्य रसोइयां भी शोकाकुल है।
दो बेटियों का पालन पोषण करती थी कमला देवी,अब हो गई बेसहारा
कमला देवी के पति बाबूराम के निधन के बाद वह अकेली घर की मुखिया बची जिनके केवल दो बेटियां रोशनी (24) व कविता (17) का पालन पोषण उन्हीं के कंधों पर था।
जिसमें रोशनी की शादी कर कमला देवी छोटी बेटी कविता की जिम्मेदारी संभाल रही थी। हादसे के बाद अब छोटी बेटी बेसहारा हो गई। जिनका रो-रो कर हाल बेहाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ