Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रामचंद्र त्रिपाठी लेखपाल संघ के दूसरी बार अध्यक्ष व अकरम निर्वाचित हुए महामंत्री



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय लालगंज तहसील ईकाई की कार्यकारिणी का गहमागहमी के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ । 


तहसील सभागार में हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पुनः निर्वाचित हुए। 


वहीं कृष्ण कुमार सरोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एवं शिवम सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ उपमंत्री पद पर अनुज कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर सत्येंद्र प्रताप सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 


मंत्री पद पर जरूर चुनाव की नौबत आ गई और इसके तहत मोहम्मद अकरम ने सीधे मुकाबले में सूर्य प्रकाश मिश्र को मात्र तीन मतों से पराजित कर जीत हासिल कर ली। 


कुल छिहत्तर  मतदाताओं में छाछठ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मंत्री पद पर पड़े मतदान में एक मत अवैध पाया गया। 


निर्वाचन प्रेक्षक संघ के जिलामंत्री दूधनाथ गौतम ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही निर्वाचित पदाधिकारियों की साथी लेखपालों ने फूलमालाओं से लादकर अपनी खुशी का इजहार किया। 


नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने संघ की एकता व लेखपालों के मान सम्मान में संघर्ष को और मजबूत बनाने की बात कही। 


चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक शपथ भी दिलाई गई। 


इस मौके पर अजय यादव, कृष्णकांत चैरसिया, राजेंद्र पाण्डेय, सौरभ चैरसिया, आशाराम सरोज, रामबिहारी मिश्र, प्रदीप सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे