अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना अपने कार्यालय में प्रतिदिन निर्धारित समय में जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कार्यवाई के लिए निर्देशित कर रहे हैं।
जन सुनवाई के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित थानों के पुलिस को निर्देशित किया ।
पुलिस आफिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं वशिकायतों को सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि समस्याओं को शासन की मंशा अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें ।
जनता की शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
Tags
खबरे