Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्राम पंचायत विकासकार्य में बड़ी अनियमितता 7 लाख उन्तीस हजार 3 सौ रूपए की रिकवरी आदेश



अवैध सरकारी धन निकासी के नाम पर बड़ी कार्रवाई , रिकवरी आदेश जारी

सलमान असलम 

 बहराइच। पयागपुर तहसील के हुजूरपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत विकास के दौरान भारी घोटाला किया गया जिसकी जांच लोकपाल अधिकारी उमेश कुमार तिवारी द्वारा महिने पूर्व की गयी थी जांच में बड़ी अनियमितता पाई गई थी ; महीने बाद 7 लाख उन्तीस हजार 3 सौ रूपए का रिकवरी आदेश जारी किया गया है  ।


रिकवरी के लिए डीएम बहराइच को पत्र भेजा गया है तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस कप्तान को भी फर्जी एवं गलत सरकारी धन निकासी के सम्बन्ध में प्रधान समेत कई कर्मचारियों पर मुकदमा लिखने के लिए लोकपाल मनरेगा  कार्यालय से चिठ्ठी भेजी गई है ।


जिसमें तालाब निर्माण , कैडलसेट, चार प्रधानमंत्री आवास में बिना निमार्ण कराये धनराशि निकाली गई थी तो विभाग ने जांचोपरांत प्रधान समेत कई अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है | 


विभाग ने प्रधान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नामों पर भी  घोटाला किया गया है तथा मामले में टिप्पणी भी की गई है ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों से अवैध धन निकासी की रिकवरी की जायेगी और प्रधान समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा | 


कार्यालय लोकपाल मनरेगा ने सम्बंधित विभाग को चिठ्ठी  भेजा है | जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लापरवाह अधिकारियों के काल बन चुके तो दूसरी तरफ जिला मनरेगा लोकपाल जांच अधिकारी बहराइच उमेश कुमार तिवारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सिर पर सवार होकर जिला बहराइच में कई ग्राम पंचायत से अनियमितता की शिकायत पर जांच करते आये एक्शन मूड में तो अधिकारियों को नहीं बख्शते हुए बडी कार्यवाही  कर दी|  


ग्राम प्रधान नकहरा अब्बोपुर के प्रधान के अवैध कारनामे को लेकर मनरेगा लोकपाल जांच अधिकारी उमेश कुमार तिवारी ने बडी कार्यवाही की है तथा साथ ही में प्रधान नकहरा अब्बोपुर समेत कई अधिकारियों पर बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को पत्र भेजा है तथा जिला अधिकारी बहराइच को सात लाख उन्तीस हजार तीन सौ रूपए की रिकवरी करा कर सरकारी धनकोष में जमा करने की भी चिठ्ठी दी गई है और सम्बंधित मामले में  विभाग ने अधिकारियो को पत्र भेजा  है ।


नकहरा अब्बोपुर प्रधान पर जारी हुई बड़ी कार्रवाई ; बिना मौका जांच किये विकास विभाग अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देता रहा और अधिकारियों की बड़ी  मनमानी चलती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे