Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा :पत्रकार बनकर रंगदारी वसूलने के आरोप में दो गिरफ्तार



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। पत्रकार बन कर शराब व्यापारी से धनउगाही करने वाले दो कथित पत्रकारों को रंगदारी वसूलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल भेजा है। 


दो पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस ने शराब व्यापारी की तहरीर पर धारा 386 रंगदारी वसूलने के मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया तथा उनके पास से वसूले गए पांच हजार रुपये भी बरामद किए। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दो कथित पत्रकार महेश गोस्वामी निवासी कटरा बाजार व पवन देव सिंह पुत्र कृष्ण चन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुंडेरवा थाना करनैलगंज को कटरा बाजार मोड तिवारी होटल पर बालपुर से गिरफ्तार किया गया। 


उन्होंने बताया कि काली दयाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खरथरी ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि उसकी सरकारी देशी शराब की दुकान है। 


दुकान पर जाकर फर्जी धन उगाही तथा झूठे मुकदमें में फसाने व ठेका बन्द कराने की धमकी देते हुए पैसे की मांग कर रहे थे तथा फर्जी रूप से वीडियो बनाकर धमका रहे थे। 


पीड़ित पैसा देने को तैयार नही था। काफी परेशान होने पर उसने दोनों पत्रकारों को 4000 रुपये पहले दिया। तब तब कथित पत्रकारों ने कहा कि हमारी पांच लोगों की टीम हैं। 


एक हजार रुपया और दे दो जिससे सब लोग आपस मे बांट लेंगे। पैसा देते समय पीड़ित ने दोनों पत्रकारों का वीडियो बना लिया तथा तहरीर के साथ दाखिल किया। 


कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर महेश गोस्वामी निवासी कटरा बाजार व पवन देव सिंह पुत्र कृष्ण चन्द्र सिंह निवासी मुंडेरवा करनैलगंज के विरुद्ध रंगदारी की धारा 386 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा दोनों कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 


गिरफ्तार कर्ता टीम में दीवान दिनेश कुमार यादव, आरक्षी शिव प्रताप सरोज, रामचन्द्र यादव, अवनीश यादव शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे