रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र ग्राम चौसा स्थित मां अष्टभुजी गैस एजेंसी के गोदाम पर बुधवार की दोपहर गोदाम प्रभारी विजय यादव कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को सिलेंडर उपलब्ध करा रहा था।
आरोप है कि बाइक से पहुंचा एक शातिर बदमाश गैस एजेंसी की गोदाम पर पहुंचा और कुर्सी पर रखा रुपए से भरा बैग चोरी कर भाग निकला।
मामले की सूचना पर पहुंची कुंडा पुलिस टीम ने जांच शुरू कर शातिर बदमाश की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पहले इस मामले में लूट की वारदात होने का दावा भी किया गया था लेकिन चोरी की वारदात होने की वजह से पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जबकि पीड़ित गोदाम प्रभारी को बैग में रुपए कितने थे इस विषय की जानकारी भी अभी नहीं है। पुलिस मामले की शिकायत पत्र मिलने के बाद ही कार्यवाही का भरोसा दे रही है।
लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है।