Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी के स्वागत की तैयारियां पूरी, सांसद निर्वाचित होने पर रामपुर खास मे उत्साह की लहर,लोक कलाकार करेंगे धमाल



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के निर्वाचित होने के बाद आज पन्द्रह जून बुधवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं मे खासा उत्साह है।


 मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रमोद तिवारी के स्वागत कार्यक्रमों को भव्य बनाए जाने की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। 


इधर प्रमोद तिवारी के आगमन के एक दिन पूर्व से ही अगई से लेकर रानीगंज कैथौला व लालगंज इलाके मे प्रमोद तिवारी की आगवानी को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा कटआउटस तथा झण्डे आदि भी लगाये जाने मे उत्साह का माहौल बना नजर आया। 


मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि लालगंज इन्दिरा चौक पर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की अध्यक्षता में शाम पांच बजे होने वाली स्वागत सभा में अधिवक्ताओं तथा व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा प्रमोद तिवारी को सांसद निर्वाचित होने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। 


वहीं लालगंज के अलावा सांगीपुर, रामपुर बावली मे भी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के अगई  सीमा पर आगवानी को लेकर मंथन हुआ। 


इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, केडी मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, रामबोध शुक्ल, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, अरविंद सिंह, ददन सिंह, गीता द्विवेदी, कैलाशपति मिश्र, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, रहमानी मियां, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, सिंटू मिश्र, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी, प्रभात ओझा, शास्त्री सौरभ, जितेन्द्र द्विवेदी, भूपेन्द्र तिवारी काजू, विनय पाण्डेय, शिव बहादुर सरोज, जय सिंह, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, आनन्द पाण्डेय, महन्थ द्विवेदी, रवीन्द्र मिश्र, सुनील त्रिपाठी, पवन शुक्ल, रिंकू शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्र, मुन्ना शुक्ल, बबलू तिवारी, माता शुक्ला, उदयशंकर दुबे, शत्रुघ्न शुक्ल, अनिल महेश, विकास मिश्र आदि रहे।


स्वागत सभा में रवि त्रिपाठी समेत लोक कलाकारों का होगा धमाल


 नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के स्वागत कार्यक्रम में विविध विकास गीतों से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी। 


इसके तहत पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी तथा प्रयागराज के भी लोक कलाकारों द्वारा लालगंज मे आयोजित स्वागत सभा में विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। 


वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद तिवारी को लालगंज तहसील गेट पर राज्यसभा सदस्य के रूप में अधिवक्ताओं का मान बढ़ाने के लिए साथी अधिवक्ता समारोहपूर्वक सम्मानित करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे