अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,गुरूजनों व छात्रों ने किया योगाभ्यास
कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र में विश्व योग दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि की मौजूदगी में नगर पंचायत धौरहरा में स्थित नागेश्वर मंदिर प्रांगण संयुक्त प्रशासनिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर योग कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया।
यही नहीं क्षेत्र के परिषदीय व निजी स्कूलों कालेजों में अध्यापकों व बच्चों ने योगाभ्यास किया।
धौरहरा क्षेत्र में मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत धौरहरा में स्थित श्री नागेश्वर मंदिर परिसर में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी की मौजूदगी मे आयोजित संयुक्त प्रशासनिक योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा संजय नाथ तिवारी,प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जितेंद्र कुमार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के.चौधरी एंव समस्त राजस्व विभाग,पुलिस विभाग,चिकित्सा विभाग ने सयुंक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता कर लोगों को करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास योग गुरु राजहंस मिश्र के द्वारा कराया गया।
![]() |
स्कूलों कालेजों में शिक्षकों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक किया योगाभ्यास
इसके साथ साथ धौरहरा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों के साथ साथ श्रीमती चंद्रप्रभा विद्या मंदिर इंटर कालेज,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,हरद्वारी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज,पब्लिक इंटर कालेज ईसानगर, सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज महरिया समेत अन्य स्कूलों,कालेजों में छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास कर लोगों को योग से होने वाले फायदों के बारे में संदेश दिया।
इसके साथ साथ क्षेत्र के सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर निरोग रहने की गुर सीखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ