Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा : मेहनवन में जंगली जानवर ने किया हमला,कई घायल,दो की हालत नाजुक, वन विभाग अलर्ट



वीडियो


बीपी त्रिपाठी

गोण्डा:इटियाथोक ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेहनवन गाँव में बुधवार की रात करीब नौ बजे एक जंगली जानवर ने हमला बोल दिया, ग्रामीणों ने बताया की अँधेरा होने की वजह से स्पष्ट पहचान नही की जा सकी आशंका जताई जा रही है की तेंदुए का बच्चा था जिसने लगातार एक के बाद एक कई लोगो पर हमला किया है।


कथित तेंदुए ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है ।


बबरे उम्र करीब चालीस वर्ष की हालत नाजुक बनी है जिनका उपचार चल रहा है,  गन्नू धुनिया 60 वर्ष राधेश्याम 50 वर्ष अमन 27 वर्ष साधना 25 वर्ष पूनम 50 वर्ष रानी 70 वर्ष रज्जन मिश्रा समदा 35 वर्ष सहित अन्य कई लोगो पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।



गाँव में जंगली जानवर द्वारा हमले की   सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जा कर छानबीन शुरू कर दी है ।


रेंजर वकाउल्लाह खान ने बताया की तेंदुए की प्रवृत्ति और ग्रामीणों द्वारा दी जा रही जानकारी में असमानता है ।


ग्रामीणों पर लकड़बग्घे द्वारा हमला किये जाने की आशंका जताई गयी है रेंजर ने कहा है की हमले करने वाले जानवर के पैरों के निशान को आधार बना कर  खोजबीन की जा रही है ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे