Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी की जीत का ऐलान होते ही खुशियों से झूम उठा रामपुर खास



वेदव्यास त्रिपाठी

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के राज्यसभा चुनाव में जीत का ऐलान होते ही समूचा रामपुर खास खुशियों से झूम उठा।


विधायक आराधना मिश्रा मोना के लालगंज कैम्प कार्यालय पर जमा हुए भारी तादात मे कार्यकर्ता प्रमोद की जीत की घोषणा सुनते ही उत्साह से भर उठे दिखे। 


मगन प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को ढोल व नगाडो पर नाचने गाने में भी मशगूल देखा गया। 


कैम्प कार्यालय पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर भी कार्यकर्ता खुशी से भर उठे। राज्यसभा सदस्य पद पर प्रमोद तिवारी की जीत लालगंज में होली और ईद तथा दीपावली जैसी खुशियां नेशनल हाइवे पर भी बयां कर रही थी। 


कैम्प कार्यालय पर गोले दगे वहीं कार्यकर्ता थिरकते हुए अपने हाथों मे कांग्रेसी झण्डे लहराते जीत की खुशियां बयां कर रहे थे।


 इंदिरा गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं के उत्साह मे नगर के व्यापारी व अधिवक्ताओं तथा आम लोगों को भी प्रमोद तिवारी की जीत की खुशियों मे चहक उठे देखा गया। 


कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद लालगंज, रामपुर बावली, सांगीपुर, उदयपुर, अठेहा से भी कार्यकर्ताओं का हुजूम बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचा। यहां बाबा के जयघोष के बीच समर्थकों व कार्य


कर्ताओं ने देवाधिदेव के समक्ष मत्था टेका। कुम्भीआइमा के समीप सबाना बाबा की मजार पर भी जीत की खुशियां रंगत मे दिखी। 


प्रमोद तिवारी की जीत को लेकर अकीदतमंदो ने बड़ी जमात के साथ बाबा की मजार पर गुलपोशी की। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रमोद तिवारी की इस बड़ी जीत को अपराजेय रामपुरखास के द्वारा रचे जाने वाले विकास पर एक और स्वर्णिम इतिहास की ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। 


वहीं प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने राज्यसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता के प्रमोद तिवारी की जीत को लेकर दिखलाये गये उत्साह को भी यादगार ठहराते हुए आभार जताया। 


प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय व लालगंज प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, जिपंस लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, लल्लन सिंह, गीता द्विवेदी, रिंकू सिंह परिहार, अरविंद सिंह ने भी जीत को रामपुरखास का देश भर मे माथा ऊँचा होने का मजबूत संदेश ठहराया है। 


कार्यकर्ताओं में राजस्थान के कांग्रेस तथा निर्दलीय विधायकों के द्वारा प्रमोद तिवारी के समर्थन को लेकर आभार जताने में भी चहकते देखा गया। 


कैम्प कार्यालय पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, केडी मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, हृदय नारायण मिश्र, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, देवानंद मिश्र, ददन सिंह, दृगपाल यादव, रामबोध शुक्ल, गुडडू सिंह, राजू पाण्डेय, बृजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, डा. चन्द्रेश सिंह, कल्लू पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी, रमाशंकर शुक्ल, मुन्ना शुक्ला, मुरलीधर तिवारी, धीरेन्द्र पाण्डेय, बेलाल रहमानी, मुन्ना तिवारी, खुर्शीद शेख, महन्थ द्विवेदी, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, शास्त्री सौरभ, उदयशंकर दुबे, पप्पू जायसवाल, पवन शुक्ल, आईपी मिश्र, राहुल सिंह, सौरभ सरोज, महमूदआलम, एबादुर्रहमान, दयाराम वर्मा, राममिलन यादव, ओम पाण्डेय, रामकृपाल पासी, शत्रुघ्न शुक्ल, दीपू मिश्र, आचार्य राजेश पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीकान्त मिश्र, मनोज तिवारी, राजकुमार मिश्र, अंशुमान तिवारी, विकास पाण्डेय आदि ने प्रमोद तिवारी की जीत पर खुशी जतायी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे