![]() |
राजू शुक्ला
गोण्डा।मनकापुर क्षेत्र के जैदवा के मजरे कसैला के ग्राउंड में महर्षि पतंजलि एजुकेशनल ग्रुप की ओर से विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि एजुकेशन ग्रुप के फाउंडर मैनेजर क्षितिज मिश्रा रहे।
कार्यक्रम का संचालन रघुराज सिंह व नारद ने किया। शिविर में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए जोनल कोऑर्डिनेटर को फाउंडर मैनेजर द्वारा सम्मानित किया गया।
फाउंडर मैनेजर ने अपने संबोधन में कहा मार्च पतंजलि एजुकेशन ग्रुप ग्रामीण स्तर तक योग के माध्यम से ग्रामीणों को निरोग बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा संस्था द्वारा कोरोना काल में मेडिकल सहायता और राशन वितरण जैसे कार्यक्रम चलाए गए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, राशन और कपड़े दिए गए। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा।
इस दौरान विजय मिश्रा (चिंटू),रजनी सिंह,शालू, विमल सिंह, सच्चिदानंद शुक्ला,अफजल अहमर,अंकित पाठक, रमेश गुप्ता,जितेंद्र तिवारी, गिरधारी विश्कर्मा, समसुलल्ला, फरियाद अली और बच्चे, ग्रामीण रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ