Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोना की पहल पर गांवों में नये पोल व नई केबिल से सुदृढ़ीकरण की हुई शुरूआत



ग्रामीणों ने बिजली समस्या के निदान कराए जाने को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक का जताया आभार

गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से सांगीपुर विकासखण्ड के दौलतपुर के रेवली, परानीपुर व उदयपुर, कुुम्भीआइमा, उमरार, अमावां, सेमरा, कटरिया, रतियापुर, कटरा बूबूपुर, पूरे शुकुलपुर, कल्यानपुर कला, दीवानगंज बाजार, पूरे विजयसिंह के बसुआपुर, पश्चिम देउम, पदमाकरपुर, रामपुर कसिहा, उछापुर तथा रामपुर संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी में जर्जर तार एवं पुराने खम्भों की जगह नये विद्युत पोल व नई केबिल की सौगात पर ग्रामीणों मे खुशी देखी गयी।


ग्रामीण क्षेत्रों मे जर्जर तार व पुराने विद्युत पोल के कारण उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति को लेकर कठिनाई तथा संभावित दुर्घटना से भी चिन्ता को लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शासन को पत्र लिखा था। 


विधायक मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ कई बार विभागीय अफसरों व मंत्री का भी ध्यान समस्या के समाधान कराए जाने को लेकर मिलकर भी दिलाया गया था। 


इधर प्रमोद तिवारी के राज्यसभा सदस्य चुनें जाने के बाद शुक्रवार की शाम से गंावों मे शनिवार को भी विद्युत पोल व केबिल की आपूर्ति देख लोगों के चेहरे खिल उठे दिखे। 


क्षेत्र के सराय निर्भय तथा हिसामपुर आदि गांवो मे शनिवार से नये विद्युत पोल के साथ नये केबिल लगाये जाने की शुरूआत भी नजर आयी। 


इधर ग्रामीणों ने सांसद प्रमोद तिवारी की जीत पर विधायक मोना के द्वारा इस पहली सौगात मिलने पर खुशी भी जताई। 


विधायक प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, डा. नन्हेंलाल यादव आदि इन गांवो मे पहुंचकर बिजली विभाग से जुड़े सुदृढ़ीकरण अभियान की क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से देखरेख करते भी नजर आये। 


वहीं प्रधान विजय कुमार वर्मा, मुन्ना सिंह, आशीष यादव, गणेश प्रताप सिंह, बद्री प्रसाद जायसवाल, मुस्ताक अहमद, लव सिंह, बीडीसी बृजेश यादव, प्रधान अनवरूल हसन, बब्लू पाण्डेय, जगदम्बा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह गुडडू, डा. अमिताभ शुक्ल, शिवशंकर जायसवाल, रमेन्द्र प्रसाद मिश्र, रामकेवल पटेल, जयकरन यादव, आशुतोष मिश्र आदि ने उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रति आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे