नवाबगंज: बकाया रुपया मांगने पर दबंगो ने दुकानदार पिता पुत्र को लाठी डंडे से पीटा,मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज



पँश्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ग्राम सभा के रहने वाले देवनारायण गुप्ता ने बताया की दुर्गागंज ग्राम सभा के रहने वाले दिनेश यादव सहित 4 लोगों ने बकाया रुपये के मांगने के चलते प्रार्थी व उसके बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। 


इस मामले पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात दोहराई है।


मिली जानकारी के अनुसार फत्तेपुर ग्राम सभा के रहने वाले देवनारायण गुप्ता ने थाने पर दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि दुर्गागंज के निवासी दिनेश यादव सहित चार लोग आज कटराशिवदयालगंज कस्बे के प्रार्थी दुकान पर आ धमके तथा उसके बेटे और उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी । 


घटना सायं करीब 4:00 बजे के आसपास की है, इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है व रोष व्याप्त है, पुलिस ने इस घटना में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात दोहराई ।


स्थानीय लोगों की माने यह लोग दबंग किस्म के हैं तथा आए दिन घटनाएं करते रहते हैं स्थानीय दुकानदारों में इस घटना में भय व्याप्त है, पुलिस इन लगाम नही लगा पा रही है ।


इस घटना के बाबत नवाबगंज थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने