खाकी और खादी की गठजोड़ से बढ़ रहे है अपराध: ठाकुर नीरज सिंह | CRIME JUNCTION खाकी और खादी की गठजोड़ से बढ़ रहे है अपराध: ठाकुर नीरज सिंह
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खाकी और खादी की गठजोड़ से बढ़ रहे है अपराध: ठाकुर नीरज सिंह

Top Post Ad



 





                               आरोप


रमेश कुमार मिश्रा 

गोण्डा: अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने तांबेपुर पहुंच  कर मृतक भोलू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की जिसमें मृतक की पत्नी छोटे-छोटे बच्चे वह मृतक की मां मिली परिजनों को निष्पक्ष कार्यवाही के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार ने बताया कि किस प्रकार पुलिस ने दबाव बनाकर विधायक प्रभात वर्मा का नाम तहरीर से निकलवाया और कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करने में जुटी है ।


भोलू सिंह की माताजी ने पूरी घटना का जिक्र किया जिसमें विधायक के बेटे ने भोलू सिंह को धमकी दिया था कि 3 महीने के अंदर हत्या करवा दूंगा पूरे प्रकरण पर अवध केसरी सेना निगाह बनाए हुए हैं ।


सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि न्याय के लिए पूरी अवध केसरी सेना परिवार के साथ है ।


जरूरत पड़ी तो इस लड़ाई को सड़क से लेकर विधानसभा स्तर तक लड़ेगी साथ ही प्रभारी निरीक्षक छपिया से मुलाकात कर अब तक मामले में हुई कार्यवाही की जानकारी भी लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग शासन और प्रशासन से किया ।


क्योंकि छपिया पुलिस आरोपी विधायक का बचाओ कर रही है बार-बार खाकी और खादी के गठजोड़ और गहरा प्रहार करते हुए कहा की खाकी और खादी के गठजोड़ से इस समय अपराध बढ़ रहा है ।


खाकी को यह समझना होगा कि खादी केवल 5 साल के लिए मिली है और खाकी को 60 वर्ष सेवा करने का समय है। 


साथ ही सवाल भी किया वह क्या कारण है कि खादी पर हमेशा खाकी भारी होती है।।


Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com

[Header Advertisement Placeholder]

[In-Post Advertisement Placeholder]

[Sidebar Advertisement Placeholder]

यह खबर साझा करें:

📘 फेसबुक | 🐦 ट्विटर | 📱 व्हाट्सऐप
✍️ | 🗓️