![]() |
गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी को लेकर मानसिक अवसाद के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
युवक की संासे थमने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के मोठिन के देवरी निवासी मूलचंद्र गौतम का पुत्र संदीप गौतम 23 ने मंगलवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे घर में जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगडने पर परिजन आननफानन मे उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले आये। यहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
संदीप की मौत की जानकारी होते ही ट्रामा सेंटर मे मौजूद परिजनों मे कोहराम मच गया। संदीप के परिजनों के मुताबिक उसका विवाह बीते नवंबर माह में कुण्डा थाना के भदरी गांव मे शालू के साथ हुआ था।
पति-पत्नी प्रायः विवाद किया करते थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को भी संदीप का फोन पर सुबह पत्नी से विवाद हुआ। परिजन खेतीबारी के सिलसिले में बाहर गये थे।
इस बीच अचानक घर के अंदर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक जैसे ही घर के बाहर परेशान स्थिति मे निकला पडोसी की औरतों ने उसकी हालत देख परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया है। पुलिस के मुताबिक अभी संदीप की मौत को लेकर कोई तहरीर नही मिली है।
तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ