Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज थाने पर तैनात सिपाही कमलेश यादव को हटाने की उठी माँग, पीड़ित ने डीएम,एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक कर डाली फरियाद




आरोप



 गोण्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज थाने पर तैनात सिपाही कमलेश यादव ने आखिर यैसा क्या कर डाला की उनको थाने से हटाने की माँग उठने लगी और पीड़ित बृजकिशोर मिश्र ने एसपी डीएम, से लेकर मुख्यमंत्री तक फरियाद कर डाली।


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहानी निवासी पीड़ित बृजकिशोर मिश्र पुत्र रामपाल मिश्र ने डीएम एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक फरियाद की और कहा की तरबगंज थाने पर तैनात सिपाही कमलेश यादव के क्षेत्र में अबैध वसूली,से आंतक मचा हुआ है व क्षेत्र में चल रहे अबैध नशाखोरी में भी इनका हाथ है जिससे क्षेत्र के नवयुवकों की जिन्दगी बरबाद हो रही है।


अगर सिपाही कमलेश यादव को हटाया ना गया तो कभी भी कोई घटना घट सकती।


क्योकि दो.2मोटर दरवाजे से चोरी हो गया है हमारा लेकिन सिपाही के कारण मुकदमा नही लिखा गया ।जिसकी शिकायत एसपी से की तब मुकदमा पंजीकृत हुआ ।


फिर भी सिपाही कमलेश यादव चोरो के साथ मिलीभगत करके कोई कार्यवाही नही होने देना चाहते है और ऊपर से फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दे रहे है ,जिससे हम बहुत परेशान है व पूराक्षेत्र तबाही के कगार पर है।


इसलिए आनलाइन शिकायत कर रहा हूँ कमलेश यादव सिपाही को तरबगंज थाने से हटाया जाय जिससे क्षेत्र में अमनचैन कायम हो सके।





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे