Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ : उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष  राजेंद्र कुमार केसरवानी  के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की प्राचीनतम योगा पद्धति को विश्व में 21जून- विश्व योग दिवस को प्रतिस्थापित कराए जाने से प्रेरित होकर अनवरत विगत एक सप्ताह से जनपद के समस्त व्यापार मंडल पदाधिकारियों और व्यापारियों को लेकर बैनर, पोस्टर, पंपलेट लगवा कर दुकान-दुकान, घर-घर जाकर योगा के प्रति प्रचार-प्रसार और जागरूकता लाकर 21 जून के पूर्व 18 जून को भी संस्कार गार्डन भंगवाचुंगी पर हजारों व्यापारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया महोदया जी की उपस्थिति में योगा अभ्यास पतंजलि प्रभारियों द्वारा कराया और कल दिनांक 21 जून को पुनः सभी को प्रेरित कर प्रशासन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन प्रांगण में प्रातः 5:30 बजे आयोजित योगा कार्यक्रम में सभी से योगा करवाया। 



जिसमें अनेक व्यापारियों के घरों की मातृ-शक्तियों ने भी सहभागिता लिया।

जिसमें प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रामशंकर जायसवाल, जिला संरक्षक मुरलीधर केसरवानी, प्रकाश चंद खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन बाबा, जिला महामंत्री संजय सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अभय खंडेलवाल, जिला मंत्री अश्विनी केसरवानी,  कृष्ण मोहन केसरवानी एवं दिनेश सिंह 'दिन्नु'  सहित निम्नलिखित अन्य पदाधिकारी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे क्रमशः श्री सुरेश चंद्र केसरवानी, सरदार महेंद्र सिंह, इंद्र देव तिवारी, मनोज सिंह, अमित केसरवानी, अरविंद जैन, राहुल गुप्ता, विष्णु केसरवानी, विजय केसरवानी, दीपक केसरवानी, स्वप्निल, राजकुमार, आलोक मिश्रा, उवैद उल्ला जाफरी, विजय केसरवानी(बच्चू), संजय झालानी, विजय कुमार, सुरेश परिधान, योगेश खंडेलवाल, शिव कुमार सोनी, दूधनाथ सोनी, चिरंजीव सोनी, प्रेमचंद सोनी, राकेश सोनी, लालचंद सोनी, राम मोहन सोनी, शेखर गुप्ता, शिवम अग्रवाल, गुंजन केसरवानी, नारायण खंडेलवाल, सरदार वसिंदर सिंह, सरदार कुलदीप सिंह(प्रधान), प्रभात सोनी, घनश्याम सोनी, मुन्ना सोनी, मोहम्मद अब्दुल खादुल, रोहित जयसवाल, आयुष राज सेठ, राजू केसरवानी, शिव कुमार केसरवानी, अनुराग केसरवानी, पवन केसरवानी, अजय सोनी, विनय सिंह, राहुल केसरवानी, प्रतीक  खंडेलवाल, रमाशंकर खण्डेलवाल, पुष्पराज मिश्र, राजकुमार, मानिकचंद केसवानी, बसंत कुमार खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, वरुण खंडेलवाल, सुरेश सिंह, सुशील सोनी, श्याम जी कौशल, कृष्ण लाल सोनी, बेनी माधव उमरवैश्य, बबलू उमरवैश्य, सुरेश सोनी, शिवम् केसरवानी, अनूप केसरवानी, आकाश केसरवानी, आदित्य मिश्रा, संजय केसरवानी (बबलू) आदि के साथ उपस्थित मातृशक्तियों में उमा केसरवानी, अरुणा केसरवानी, शोभा रानी सोनी, पुष्पा केसरवानी, उर्मिला जयसवाल, राधा देवी केसरवानी, शैमपी केसरवानी, शालिनी केसरवानी, शिवांगी केसरवानी, परी सिंह, क्षमा खंडेलवाल, शिप्रा खंडेलवाल, नीरजा खंडेलवाल, मीनू खंडेलवाल, अनीता खंडेलवाल, उर्मिला खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, मुस्कान खंडेलवाल, कृष्ण कांती मिश्रा, रतिमा केसरवानी, मोनिका केसरवानी, परी केसरवानी, अक्षिता सोनी, अनुष्का मिश्रा, अनन्या मिश्रा, अंशिका मिश्रा आदि अन्य सैकड़ों व्यापारी बंधु गए थे। विश्व योगा दिवस पर पुलिस लाइन स्थल पर उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओं, पुरुषों एवं महिलाओं को जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार केसरवानी ने आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे