BALRAMPUR...तीन शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...तीन शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...तीन शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

Top Post Ad



 





अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में चलते चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटना पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ती जा रही है । बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम ने ऐसी ही घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन तथा एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद की है ।

पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी टीम द्वारा 15 जून को तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त कोतवाली नगर तथा देहात में मोबाइल लूट की दो घटनाओं में सम्मिलित थे। अभियुक्तगण के पास से नगर व देहात थाना क्षेत्र के राहगीरों से छीन हुए 10 स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्त रूपेश यादव पूर्व मे मुम्बई में दो बार हत्या व मार पीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। शेष अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। कोतवाली नगर पुलिस तथा एसओजी टीम के संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल चोर गैंग से तीन शातिर चोर रूपेश यादव पुत्र रामू यादव निवासी फरेन्दा थाना कोतवाली देहात, जैकी यादव पुत्र रामू यादव निवासी फरेन्दा थाना कोतवाली देहात तथा हरीश पांडेय पुत्र चंद्रमणि पांडे निवासी गोरेगांव वेस्ट मुम्बई को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल यादव, कोतवाली नगर के निरीक्षक विनय कुमार यादव, ओपन निरीक्षक राणा प्रताप, मुख्य आरक्षी शशि कुमार यादव, आरक्षी राज विमल यादव, सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक गुरु सेन सिंह, मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह, आरक्षी अखिलेश कुमार व रोहित शुक्ला तथा श्याम नारायण मिश्र शामिल थे ।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com