Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:सर्विलांस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर पुलिस की सर्विलांस टीम तथा स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में पिछले कुछ महीनों में गायब हुए 102 मोबाइल फोनों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है । 


पुलिस ऑफिस में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल फोनों को मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया ।


पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा के मार्गदर्शन मे जनपद के समस्त थानों से प्राप्त हो रहे मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में सर्विलांस सेल प्रभारी गुरुसेन सिह व प्राभारी नि0 स्वाट टीम श्याम लाल यादव द्वारा कुल 102 अदद स्मार्टफोन बरामद किए गए । 


पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने प्रेस वार्ता में बताया कि बरामद किए गए 102 स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है । 


टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए सभी 102 मोबाइलों को 19 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए गए । 


पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने सर्विलांस टीम कथा स्वाट टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए बरामद करने वाली टीम को 10000 रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया । 


बरामदगी करने वाली टीम मे सर्विलांस टीम के उ0नि0 गुरुसेन सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, कां0 श्याम नारायण, कां0 अखिलेश कुमार, कां0 रोहित कुमार शुक्ला व कां0 शिवसागर तथा स्वाट टीम के निरीक्षक श्याम लाल यादव प्रभारी स्वाट टीम, हे0 कां0 रामू सरोज, हे0 कां0 बिरजू कुमार, हे0 कां0 देवेंद्र सिंह व कां0 सुशील सिंह शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे