गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ में पल्टन बाजार के सब्जी मंडी में करोड़ों की जमीनों पर बने अवैध दुकानों को हटवाने के लिए प्रशासन,नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीएम सदर,सीओ सिटी,ईओ नगरपालिका भारी पुलिस बल के साथ चार बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे।
बुलडोजर देखते हैं व्यापारी और अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और नगर पालिका के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।कई घंटों सब्जी मंडी में जाम लगा रहा और व्यापारी अपनी बात पर अड़े रहे।
उनका कहना है कि सब्जी मंडी की जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए जब तक कोर्ट का आदेश नहीं आएगा तब तक प्रशासन उनकी दुकानों को नहीं हटा सकता है।
मौके पर मौजूद व्यापारी,अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सदर डॉ.नीरज त्रिपाठी ने एसडीम सदर से करवाई को रोकने की मांग की और कहा कि व्यापारी को समय दिया जाए उनकी मीटिंग बुलाकर इसका निष्कर्ष निकाला जाए,अचानक बुलडोजर लेकर पहुंचना न्याय हित में नहीं है गरीबों के साथ अन्याय होगा।
वहीं एसडीएम सदर से कई घंटों वार्ता के बाद बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई,व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ