Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या के धर्मगुरु एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से हुए हर्षित दिए आशीर्वाद कहे जल्द आकर करे वे भगवान रामलला का दर्शन

 


 

महंत परशुरामदास , हनुमान किला मन्दिर

वासुदेव यादव

अयोध्या:महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से अयोध्या के सभी धर्म गुरु हर्षित हैं। 


आज सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर में महंत परशुराम दास जी की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं ने मीटिंग करके एकनाथ शिंदे को अपना आशीर्वाद प्रदान किए।

 

इस दौरान महंत परशुरामदास महाराज ने पत्रकारों से कहा कि एकनाथ शिंदे को अयोध्या के साधु संतों का आशीर्वाद है। 


भगवान राम लला व मां सरयू की कृपा से वे मुख्यमंत्री बने हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने से देश के हिंदुओं का गौरव बढ़ा है। 


इस दौरान परशुरामदास जी ने कहा कि एकनाथ शिंदे बालासाहेब के सपनों को साकार कर हिंदुओं के गौरव को बढ़ा रहे हैं। 


एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने से अयोध्या के सभी धर्म गुरु जहां हर्षित हैं। वहीं दूसरी ओर उनके सीएम बनने से हिंदुओं का गौरव बड़ा है।

 

इस दौरान अयोध्या बाला जी मोदिलयार, निखिल वाडकर, बालाजी कृष्ण मंगरूर, विपिन सिंह बबलू , कथावाचक चंद्रांशु महराज, महंत कमलादास रामायणी, महंत धर्मराज, माधवदास, महंत रामचरणदास, महंत रामभजनदास, कथावाचक चंद्रांशु महाराज बंटी सिंह

आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे