Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:तालाब में नहाने गये दो बच्चो की डूबकर हुई दर्दनाक मौत , मचा कोहराम



रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के सेझिया गाँव निवासी दो बच्चे तालाब में नहाने गये थे जहाँ डूबकर दोनो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी


खोजबीन होने पर बीतीरात शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया।

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सेझिया के मजरा प्रभु पुरवा निवासी दो बच्चे जिनकी पहचान कृण्णा पुत्र कन्हैया उर्म13वर्ष व दूसरे का सत्यम पुत्र नरेन्द्र जो 06/07/2022की शाम गाँव के एक तालाब पर नहाने गये थे जहाँ नहाते वक्त डूब गये।


 घर वाले ढूढ़ने निकले लेकिन कही पता नही चला , काफीरात तक खोजबीन करते रहे तो तालाब के किनारे साईकिल कपड़़ा व चप्पल मिला। 


शोरशराबा होने पर सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए और तालाब में घुसे जहाँ दोनो बच्चो का शव तालाब से रात12बजे बरामद किया ।


जिसे देखकर घर मे कोहराम मच गया और घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।सूचना पुलिस को दी गयी है।


थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने बताया की बुधवार को दोनो बच्चे साईकिल लेकर घर से निकले थे, जब देररात घर नही लौटे तो खोजबीन शुरू हुई ।


जिसमे रात 12बजे गाँव के बगल नदी के किनारे तालाब से शव बरामद किया गया जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे