Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बारिस ने खोल दिया विकास का पोल कीचड़ में जाने को मजबूर राहगीर



विनोद कुमार 

खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के अंतर्गत आसपुर देवसरा ब्लॉक के अमरगढ़ से है ।


जहां ग्रामसभा उदय शाहपुर में अमरगढ़ बाजार से मुसलमान बस्ती होकर बैजलपुर स्कूल उसके आस पास गांव तक जाने वाली रोड जो बिल्कुल खराब हो चुकी है और बगल में ग्रामप्रधान उदय शाहपुर के द्वरा बनाई गई ।


नाली जो अभी कुछ ही दिन हो रहा है जो टूट कर बह गई नाली का सारा पानी रोड पर भर जाता है पानी निकलने की कोई ब्यवस्था नही बन पा रही है ।


वीडियो देवसरा को युवा एन्टी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार  के द्वारा दे दिया गया है ।


उन्होंने  अस्वासन दिया दिखवाता हूं। वहां के स्थानीय लोगो ने सभी जगह एप्लिकेशन दिया पर कोई सुनवाई नही हो रही है ।


स्कूल के बच्चे उसी कीचड़ में जाने को मजबूर आखिर कहा है विकास कहा है लोगो के अच्छे दिन? जब लोग कीचड़ में चलने को है मजबूर।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे