Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:आशा संगिनी ने बकाया भुगतान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर जड़ा ताला



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे बकाया भुगतान को लेकर आशा संगिनियिं ने बनकटी स्वास्थ्य केंद्र के गेट का तालाबंदी कर अपनी मांगे रखी।


इस दौरान आशा संगिनियों का कहना था कि जब तक हमारा भुगतान नहीं हो जाता हम पूर्ण कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

आशा संगिनी ने बताया कि उनकी 7 मांगे हैं। जिसमें कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों का भुगतान, पीएमडी वार्ड का भुगतान, संचारी रोग से संबंधित कार्यों का भुगतान, जेएसवाई, फाइलेरिया, टीवी उन्मूलन के तहत किए गए कार्यों का भुगतान, नसबंदी कराने पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान शामिल रहे। 


इस दौरान आशा संगिनियों ने स्वास्थ्य केंद्र का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सीएल कनौजिया ने भुगतान का आश्वासन दिया उसके बाद आशा संगिनी ने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।


 इस दौरान प्रेमा देवी, मीना देवी, गीता पाल, सूफिया, किरण,शीला देवी, सती प्रभा, सरिता, अनुराधा, प्रभा यादव, ज्ञानमती राजभर, पिंकी, दुर्गावती, आशा देवी, मीरा गोमती चंद्रकला कमला कंचन सुभावती विजय लक्ष्मी देवी रीता मीणा साधना देवी सुनीता देवी माया देवी अनीता देवी मनोरमा मिश्रा सोनम देवी सरोज आता संजू उषा दुर्गावती शर्मिला इंद्रावती पाल निर्मला सिंह सुमित्रा नीतू सहित अन्य तमाम आशा संगिनी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे