कमलेश जायसवाल
लखीमपुरखीरी:लखीमपुर के माधव भवन में हिंदू जागरण मंच की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर असीम विक्रम सिंह को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने हिन्दू समाज को एकजुट रहने पर जोर दिया।
पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन का मंत्र दिया तथा संपूर्ण हिंदू समाज को समरस होकर पुनः शक्तिशाली भारत बनाने का आवाहन किया।
इस मौके पर प्रोफेसर विजय गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत व गतिमान बनाने के लिए संगठन में समय-समय पर परिवर्तन आवश्यक होते हैं।
हिंदू समाज को सदैव यह विश्वास रहे कि हिंदू जागरण मंच उनका सुरक्षा कवच है।
प्रोफेसर विजय गुप्ता ने लखीमपुर के नवीन जिला अध्यक्ष के लिए असीम विक्रम सिंह अन्नू व महामंत्री पद के लिए संजीव सनातन के नाम की घोषणा की।
अभी तक जिला अध्यक्ष रहे अश्वनी गुप्ता को सीतापुर का प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष असीम विक्रम सिंह और महामंत्री संजीव सनातन ने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्रत्येक गांव तक हिंदू शक्ति को संगठित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ